Sunday, September 28

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम दोषी करार

1112019पंचकूला | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को  सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया हैं उन पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का आरोप हैं कोर्ट अगली 17 तारीख को सजा का ऐलान कर सकती हैं  राम रहीम के साथ तीन और आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. डेरा सच्चा प्रमुख की पेशी को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे मानसा जिले में करीब 15 कंपनियों के 1200 जवान तैनात किए गए हैं. इसी प्रकार से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, और फाजिल्का में 10 कंपनियों के 700 जवान तैनात किए गए हैं. सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोटकपूरा, जैतो, बाघा पुराना और मोगा में तैनात किए गए हैं. बरनाला में 150 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. जबकि बरनाला के बाजाखाना रोड और धनौला रोड स्थित डेरे से जुड़े नामचर्चा घरों के बाहर 50-50 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

ज्ञात हो की पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड 16 साल पुराना है 2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो लगातार अपने समाचार पत्र में डेरे में होने वाले अनर्थ से जुड़ी ख़बरों को छाप रहे थे