Sunday, September 28

छात्र ने ट्रैन के आगे कुंद कर दी जान

teainविदिशा| विदिशा पुलिस ने निजी स्कूल के एक छात्र अनुराग शमर का शव पीलिया नाले के पास रेल की पटरियों से बरामद किया हैं पुलिस का कहना हैं की छात्र ने ट्रैन के आगे कुंद कर आत्महत्या की हैं जबकि उसके मित्रो और  का कहना हैं की अनुराग ऐसा नहीं कर सकता हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज्ञाराम कालोनी निवासी छात्र अनुराग शमर और उसका दोस्त रोज की तरह गुरूवार को अस्पताल रोड स्थित कोचिंग में पढ़ने गए थे। लेकिन गुरूवार को अनुराग ने उससे कहा किसे कुछ काम है। साथ नहीं जाएगा। इसके बाद वह घर चला गया। लेकिन जब समय पर अनुराग घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने दोस्तों को इसकी  जानकारी दी। बहुत ढूंढ़ने पर भी न मिलने पर परिजन और उसके दोस्त जीआरपी थाना में शिकयत करने गए उसी समय पुलिस को ट्रेन के ड्राइवर ने  सुचना दी थी के एक युवक का शब ट्रैक पर पड़ा हुआ हैं तो पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव का परिक्षण कर शव को परिजनों को सोप दिया हैं घटना की जानकारी लगते ही उसके दोस्तों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था परिजनों का कहना  अनुराग ऐसा नहीं कर सकता हैं |