नईदिल्ली | भारत में राफेल डील को लेकर सदन में चल रहा हंगामा थामने का नाम नहीं ले रहा हैं राफेल डील को लेकर कल रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बायन दिया था जिसके बाद राहुल ने कहा कि निर्मला सीतारमण को डिफेन्स मिनिस्टर नहीं, नरेंद्र मोदी का प्रवक्ता कहना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में झूठ बोला है। उन्होंंने अभी तक मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है। हमारे सवाल का जवाब दीजिये। नरेंद्र मोदीजी ने राफेल कॉन्ट्रैक्ट को बाईपास किया है। प्रधानमंत्री संसद में राफेल डील पर बयान देने से क्यों बच रहे हैं ? राहुल गाँधी ने कहा की सरकार ने अनिल अम्बानी के मित्र के कंपनी डसॉल्ट को 20,000 करोड़ रूपये दिए है ,जबकि उन्होंने भारत को अभी तक एक भी जहाज़ नहीं सौंपा है। दूसरी तरफ HAL सरकार को हेलीकाप्टर और जहाज़ बनाकर दे रही है। लेकिन उनको उनका पैसा क्यों नहीं दे रही है. इसके जवाब सरकार को देना चाहिए।