Monday, September 29

मत्रांलय के पार्क में हुआ सामूहिक बंदेमातरम

07012019भोपाल | मध्यप्रदेश में प्रत्येक माह को होने वाले बंदेमातरम को कांग्रेस सरकार के द्वारा रोक लगाई जाने के बाद बिपक्षी आक्रामक हो गयी और उन्होंने 7  तारीख को सामूहिक बंदेमातरम गाने का ऐलान कर दिया था जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय के पार्क में सामूहिक बंदेमातरम गया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”कांग्रेस की सरकार ने पहले बंद किया, लेकिन विरोध हुआ और उस पर हमारे मध्य प्रदेश के नागरिकों का दबाव पड़ा, तो इसे नए स्वरूप में लागू करने की बात कही है. वंदे मातरम का कोई नया पुराना स्वरूप नहीं होता, वंदे मातरम सिर्फ वंदे मातरम है.”