Monday, September 29

दतिया के उप संचालक कृषि आरपी गोयल निलंबित

181119दतिया | राज्य सरकार ने दतिया के उप संचालक कृषि आरपी गोयल को निलंबित कर दिया है। यूरिया की कालाबाजारी रोकने में विफल रहने और बिना अनुमति दो माह की छुट्टी पर जाने के कारण उन्हें निलंबित किया गया प्रमुख सचिव ने सीमावर्ती जिलों पर नजर रखने को कहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार प्रदेश में 28 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया आ चुका है। फिर भी यूरिया को लेकर हाय तौबा मची हुई है।