भोपाल| मध्यप्रदेश में नई सरकार आने के बाद विधानसभा का पहला सत्र जल्दी शुरू होने वाला हैं लेकिन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा हैं सियासी गलियारों में शनिवार को सुबह से लेकर रात तक खलबली मची रही। पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिन में कई बार शहर के बहार होटलों में रुके विधायकों से मिलने पहुंचे। के मुताबिक दिग्विजय सिंह उन लोगो से मिलने में लगे हुये हैं जो विधानसभा में होने वाले अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग कर सकते हैं इस मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार अल्पमत की है। लेकिन यह भी सही है कि उनका संख्या बल भाजपा से ज्यादा है।इसलिए हमने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा सरकार नहीं बनाएगी। सीएम कमलनाथ ने कहा कि विरोधी दल कितना भी प्रयास कर लें, मध्यप्रदेश में विधायक समझदार हैं, उन्हें पता है क्या करना है।