Monday, September 29

सीबीआई छापेमारी के तार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़ते हुये आ रहे हैं नज़र

07नईदिल्ली | कल आई.ए.एस. अधिकारी बी.चन्द्रकला के घर और कई अन्य जगह मारे गये छापे के तार अब उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जुड़ते हुये नज़र आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की  भूमिका की जांच की जाएगी क्यूंकि  उस  खनन विभाग अखिलेश यादव के पास ही था , ये छापे ऐसे समय में पड़े हैं जब सपा. और बसपा के गठबंधन की  बैठके चल रही थी   उत्तरप्रदेश में खनन माफिया अपने रसूख का लाभ उठाकर मनमाफिक डीएम बनवाते रहे हैं और खदान पट्टे लेते रहे हैं. खनन माफिया की पहुंच सरकार तक होने के आरोप लगते रहे हैं ताकि वे साठगांठ कर अपनी मर्जी से खदान के इलाकों में डीएम तय करा सकें. इस कार्रवाई में सपा. और बसपा के नेताओ के नाम भी सामने आये  हैं