विदिशा | आगामी 16 जनवरी व 24 जनवरी विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में आर्मी भर्ती रैली होना है। जिसमे लगभग 9 जिलों से अभ्यर्थीयो के आने की उम्मीद हैं आर्मी भर्ती रैली को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा गुरुवार को कलेक्टर केवी सिंह ने कलेक्टोरेट में एक बैठक के दौरान की। कलेक्टर ने इंतजामों की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी है। इस भर्ती में विदिशा के अलावा, बैतूल, हरदा, छिंदवाडा, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, राजगढ़ और रायसेन जिले के युवा शामिल होंगे। इस बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के तहत पाइंटों पर पुलिस बल तैनात करने, साफ-सफाई, आवागमन, फोटो कॉपी, पेयजल, ठंड के मद्देनजर विभिन्न स्थलों पर अलाव व्यवस्था, चलित शौचालयों की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मेजर पवन कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को धर्मगुरू और हवलदार पद के लिए 2308 अभ्यर्थी सभी नौ जिलों के शामिल होंगे। जबकि 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल, 18 को बैतूल और हरदा, 19 को छिंदवाड़ा, 20 को भोपाल एवं छिंदवाड़ा, 21 को सीहोर, 22 को होशंगाबाद और राजगढ़, 23 को राजगढ़, 24 जनवरी को होशंगाबाद और रायसेन जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।