नईदिल्ली| राहुल गाँधी और अन्य बिपक्षी पार्टी राफेल डील को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही हैं, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने संसद के बहार मीडिया से चर्चा के दौरान फिर मोदी सरकार पर हमला किया राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं. और अरुण जेटली मझे गाली देना बंद करे में प्रधानमंत्री जी से जो सवाल कर रहा हूँ मुझे उनके जबाब क्यो नहीं दे रहे हैं राहुल गाँधी ने पुछा के -हवाई जहाज के दाम को 526 करोड़ से 1600 करोड़ किसने किया.एयरफोर्स को 126 हवाई जहाज चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 36 हवाई जहाज ही लिए गए.अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया, ओलांद ने कहा था कि ये कॉन्ट्रैक्ट पीएम मोदी ने ही अनिल अंबानी को दिलवाया है.क्या नई डील में एयरफोर्स से सलाह ली गई थी.