Monday, September 29

कांग्रेस घडि़याली आंसू बहा रही है-निर्मला सीतारमण

0401019नई दिल्ली | राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार मोदी सरकार पर होते आ रहे हैं आज रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया लोकसभा में राफेल डील को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा की – कांग्रेस इस डील को लेकर घड़ियाल आसु बहा रही हैं यूपीए सरकार ने 8 साल सिर्फ सौदेबाजी में खराब किए 2014 तक कांग्रेस राफेल डील क्यों  नहीं कर पाई.  कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है.कांग्रेस अपनी सरकार के होते हुए  राफेल को क्यो नहीं ला पाई. जबकि हमारी सरकार ने राफेल हवाई जहाज की डील को  मात्र 14 महीने में पूरा कर लिया था  और  सितंबर 2019 तक पहला राफेल विमान देश में आ जाएगा. इसके साथ ही 2022 तक सभी 36 विमान भारत को मिल जाएंगे. रक्षामंत्री ने राहुल गाँधी पर भी निशान साधते हुए कहा की राहुल गांधी ने बेंगलुरु में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के पास कहा था कि ‘राफेल आपका अधिकार है, इसे आपको ही बनाना चाहिए था.