Tuesday, September 30

मंदिर बना तो ईंट लगाने खुद जाऊंगा- फारुक अब्दुल्ला

040119नईदिल्ली| सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नयी तारीख देने और नई बैच का गठन करने के पैस्ले के बाद नेताओ की अलग अलग प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी हैं जम्मू कश्मीर के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा हैं कि भगवान राम सभी के हैं, कानून बनाकर राम मंदिर बनाना ठीक नहीं हैभगवान राम से किसी को बैर नहीं होना चाहिए.जिस दिन समाधान हो जाएगा मैं खुद वहां ईंट लगाने जाऊंगा वही शिव सेना के सांदद नेता संजय राउत ने कहा की सरकार को अब अध्यादेश लाने में देर नहीं करनी चाहिए प्रीम कोर्ट में तो पिछले 25 साल से मामला पड़ा है, फिर हमने खून क्यों बहाया. बाबरी के बाद मुंबई ब्लास्ट हुआ जिसमें कई लोग मारे गए कोंग्रस के नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा की कोर्ट जो फैसला करेगी हमें वही मंजूर होगा