भोपाल| मध्यप्रदेश में पिछले 13 सालो से मंत्रालय में प्रत्येक 1 तारीख को गए जाने वाले बंदेमातरम गीत पर कमलनाथ द्वारा रोक लगाए जाने के बाद आज फिर कमलनाथ ने यू टर्न ले लिया हैं आज कमलनाथ ने कहा कि ‘भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा. हर महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे.’ ज्ञात हो कि वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के कार्यकालमें हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक वंदे मातरम् गायन की शुरुआत की गई थी. यह सिलसिला बीते 13 सालों से अनवरत चला आ रहा था, मगर सत्ता बदलने के बाद की पहली तारीख अर्थात 1 जनवरी को ही वल्लभ भवन परिसर में वंदे मातरम् नहीं हुआ. इससे सरकार विवादों में घिर गई. इस पर रोक लगाए जाने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं और भाजपा के समस्त विधायक विधानसभा सत्र के पहले दिन 7 जनवरी को सुबह 10 बजे वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् का गान करेंगे. इस मुहिम से जुड़ने हेतु आप सभी का स्वागत है.’