इंदौर| इंदौर के संयोगियागंज इलाके में आज एक जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया जिसमे डीसपी दीपाली जैन घायल हो गईं। इस बिल्डिंग को पहले से ही नगर निगम ने खरनाक घोषित किया हुआ हैं मलवा गिरने से आसपास राखी कई कारे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दे की इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते हैं वो तो गनीमत थी की किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुयी हादसे के बाद निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम चल रहा है।