Tuesday, September 30

आतंकवादी कर रहे हैं अमरोह में बने राकेट लॉंचर का इस्तेमाल

03118नईदिल्ली |  बीती 26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस द्वारा मारे गए छपे में पकडे गए आतंकवादी सुहैल व सईद-रईस से एनआईए  पूछताछ कर रही हैं पूछताछ में इन आतंकवादियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं आतंकवादियों ने  एनआईए को बताया कि अमरोहा में सईद व रईस की मदद से राकेट लॉन्चर तैयार करा कर मुफ्ती सुहैल दिल्ली के रास्ते उन्हें जम्मू-कश्मीर भेज रहा था। इसे जम्मू-कश्मीर के आतंकियों को एक से सवा लाख रुपए में बेचा जा रहा था। यानी घाटी में आतंकी अमरोहा में तैयार राकेट लॉन्चर से दहशत फैला रहे हैं। मुमकिन है कि पाकिस्तान से भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं।  दिल्ली में बैठकर सुहैल जम्मू-कश्मीर के आतंकियों को एक से सवा लाख रुपए में एक रॉकेट लॉन्चर बेचता था। वहां उसकी फिनिशिंग कर आतंकियों को दे दिया जाता था। एनआईए के सूत्र बताते हैं कि अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पड़ताल भी कर रही हैं कि कहीं इसका कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं है।