Tuesday, September 30

एक माह बाद गिरफ्तार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का हत्यारा

020119बुलंदशहर| एक माह पूर्व बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के हत्या के आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कुल्हाड़ी से हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं अभी 12 नाम दर्ज अपराधी और फरार हैं बता दें कि गोकशी की अफवाह के बाद बुलंदशहर में हिंसा फैल गई थी। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को भी भीड़ ने मार डाला। पुलिस ने इस हिंसा के लिए योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है। योगेश योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से फरार था।