नईदिल्ली| राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर एक बार लोकसभा में राफेल डील को लेकर आरोप लगाए इस बार राहुल गाँधी ने रणदीप सुरजेवाला दवारा दिए गए टेप को लोकसभा में चले की अनुमति मांगी ऑडियो टेप को सुनाने की मांग की जिसका सत्ता पक्ष ने जमकर विरोध किया साथ ही लोकसभा स्पीकर ने भी राहुल गांधी को टेप चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। स्पीकर ने कहा की ऑडियो टेप चलाने की अनुमति तभी प्रदान की जायगी जब आप लिखीत में देंगे के ये टेप गारेन्टी के साथ सही हैं इस मामले को लेकर अरुण जेटली ने भी राहुल गाँधी पर निशाँना साधा अरुण जेटली ने कहा की राहुल गांधी झूठा टेप लेकर आाते हैं और सदन में सुनाने की अनुमति मांगते हैं लेकिन उसे प्रमाणित करने से घबराते हैं क्योंकि उन्हें पता है यह टेप उनकी पार्टी द्वारा फर्जी तरीके बनाई गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बयान को अपने तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया, आज उन्होंने फिर से वही सब किया है। उन्होंने एक टेप चलाना चाहा लेकिन उसे प्रमाणित करने से डर रहे हैं। और वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। कांग्रेस सच को नकार रही है।