Tuesday, September 30

पूर्व नियोजित था मोदी का इंटरव्यू-राहुल गाँधी

modiनईदिल्ली| कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए लगभग 90 मिनिट के इंटरव्यू पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फिर एक  वार निशाना साधा हैं राहुल गाँधी ने कहा की प्रधानमंत्री जी का इंटरव्यू पूर्व नियोजित था  उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि राफेल पर उनसे किसी ने सवाल नहीं पूछा, उन पर आरोप नहीं लगाया। उन्होंने अपने साक्षात्कार में राफेल के सवाल पर जवाब क्यों नहीं दिया। राफेल की प्रक्रिया क्या थी? उसका दाम क्या था? कितना पैसा लगा इस डील में? यही तीन सवाल हम शुरुआत से पूछ रहे हैं।”इसके अलावां मोदी पर और भी आरोप लगते हुए कहा की वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी और इसे 36 विमानों तक सीमित कर दिया गया। किसने वायुसेना की जरूरत को बदला। 36 एयरक्राफ्ट के लिए तर्क दिया जा रहा है कि ये जहाज हमें तुरंत चाहिए। तब सवाल ये है कि अभी तक एक भी जहाज देश में लैंड क्यों नहीं हुआ। तत्कालीन रक्षा मंत्री से पूछा गया कि नए सौदे के बारे में आपको क्या पता है, उन्होंने खुद कहा कि हमें कुछ नहीं पता है।