नईदिल्ली| राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मोदी सरकार को एक राहत मिलती हुयी नज़र थी लेकिन अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर एक बार भी आरोप लगाए हैं सुरजेवाला का कहना हैं कि – उनके पास एक ऑडियो क्लिप है, जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज है। क्लिप में वे एक पत्रकार को बता रहे हैं कि राफेल से जुड़ी सारी फाइलें पर्रिकर के बेडरूम में मौजूद हैं। सुरजेवाला ने इसी क्लिप के आधार पर आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने से बचना चाहती है।वहीं, राणे ने ऑडियो टेप को फर्जी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे एक टेप के साथ छेड़छाड़ कर कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं। पर्रिकर ने कभी राफेल और इससे जुड़े दस्तावेजों का जिक्र नहीं किया। मैंने इस मुद्दे पर उनसे आपराधिक जांच की मांग की है।