गंजबासौदा| नये साल के मौके पर उदयपुर से गंजबासौदा आ रहे बाइक सवार भाई बहन को एक ट्रक ने टक्क्र मार दी जिसमे भाई की मौत हो गयी एबं बहन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड न. 8 निवासी 21 वर्षीय ओमप्रकाश पंथी एबं 16 वर्षीय रीना पंथी नये साल के अबसर पर उदयपुर के नीलकण्ठस्वर मंदिर से वापिस आ रहे थे तभी उन्हें ट्रक क्रमांक एम.पी.09एचएफ़ 5105 ने टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई बहन ख्याल हो गए उन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहा युबक की मौत हो गयी घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं| घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया