Wednesday, October 1

ट्रेन के ऐसी कोच के हॉट एक्सेल में लगी आग

images (3)रतलाम| 12472  स्वराज एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच तब अफरातफरी मच गयी जब लोगो को पता चला के ट्रेन ए.सी. कोच के हॉट एक्सेल में आग लग गई आग लगने पर रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वराज एक्सप्रेस 1272 अप विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर सुबह 6.30 खड़ी हुई तो उसके ऐसी कोच 163948 के हॉट एक्सेल में आग लग गई। ट्रेन में अचानक चिंगारियां निकलने लगी। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत फायर स्प्रे के जरिए आग पर काबू पाया। इस दौरान तक यात्रियों में अफरातफरी मच गई और यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।घटना के  रेलवे ने उक्त कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया.