Wednesday, October 1

सैन्य छावनी पर फायरिंग कर भागे 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

ratnuchak_military_ani55_1546145758_618x347जम्मू कश्मीर | बीती रात दो आतंक्बदियो ने सेना के  रत्नूचक सैन्य छावनी पर हमला बोल दिया इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है अँधेरे का फायदा उठाकर आतंकबादी भाग खड़े हुये भागे हुये आतंकवादियों की  खोज में  तलाशी अभियान चलाया गया हैप्राप्त सूत्रों के अनुसार घटना पिछली रात 2 बजे की है जब आर्मी के एक जवान ने कैंप के बाहर दो संदिग्धों की चहलकदमी देखी और तुरंत अपने सहयोगियों को अलर्ट किया.संदिग्धों ने जवानों को हरकत में देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिसका सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों संदिग्ध भागने में कामयाब रहे