Wednesday, October 1

भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक किए ढेर

311218नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना भारतीयों पर कई बार कायराना हमला करती रहती हैं जिसमे भारतीय सेना भी दुश्मनो को मुहतोड़ जबाब देती हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं भारत की सेना ने पकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के नापाक मंसूबों को नस्तेनाबूद किया और दो पाक सैनिकों को मार गिराया है। बीती रात भारतीय सेना पर  बड़ा हमला करने की फिराक में  बैट की टुकड़ी घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थी। BAT की टुकड़ी को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान पोस्ट की ओर से लगातार कवर फायरिंग की जा रही थी जिससे भाप कर भारतीय सेना ने भी जवाबी हमला किया जिसमे बॉर्डर एक्शन टीम के 2 सिपाही मारे गए  इस बीच सेना की ओर से घने जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के बाद दो पाकिस्तानी सैनिकों के शव बरामद होने की पुष्टि की गई। भारी संख्या में यहां से युद्धक भंडार भी बरामद हुआ है।