Wednesday, October 1

एक्शन में आये नए मंत्री

0521_kamalnath_0भोपाल| नए मंत्रियो को उनके विभाग मिलते ही सभी मंत्री एक्शन फॉर्म में आगये हैं| अपना विभाग मिलते ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने पहली ही बैठक में बीआरटीएस पर सवाल खड़े कर दिए जयवर्धन सिंह ने कहा कि  बीआरटीएस की मूल डीपीआर में बताया गया था कि हर पांच मिनट में कॉरिडोर से बसें गुजरेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। बसों के लिए लोग राह ताकते रहते हैं। कई रूटों पर आधे घंटे में भी बस नहीं मिलती इसलिए इसे बंद करने पर विचार किया जाएगा| वही कांग्रेस सरकार भाजपा शासन में खोले गए आनंद विभाग और जनअभियान परिषद को बंद करेगी। बजट सत्र में इस मामले को लाया जाएगा। सरकार जल्द ही आध्यात्मिक विभाग बनाएगी। यह विभाग आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही धार्मिक न्यास आदि की गतिविधियों को भी नियंत्रित करेगा। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने जनअभियान परिषद के 50% कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी कर ली थी।