Wednesday, October 1

भारत 137 रनों से जीता

India_vs_Australia_LIVE_Score_3rd_Test_Day_4_in_Melbourne_1546044309मेलबोर्न| भारत ने जसप्रीत बुमराह के 9 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया  को 130 रनों से हरा कर 2-1 से सीरिज में बढ़त बड़ा ली हैं  और इसी जीत के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह जीत खास बन गई। विराट ने इस जीत के साथ ही कप्तानी के मामले में कई रिकॉर्ड बना दिए।इस  जीत के साथ ही विराट कोहली  ने सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली हैं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में विदेशी धरती पर भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम की यह विदेशी धरती पर 11वीं टेस्ट जीत है। उनके नेतृत्व में टीम ने विदेश में 24 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। गांगुली की अगुआई में भारत ने विदेश में 28 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत दर्ज की थी। महेंद्रसिंह धोनी की कमान में भारत ने 30 टेस्ट मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी जबकि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने विदेश में 17 में से 5 टेस्ट मैच अपने नाम किए थे।