मेघालय| पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की कोयले की खदान में 15 दिनों से फेज मजदूरों को बचने का अभियान तेज हो गया हैं इस में भारतीय वायुसेना भी मदद के लिए आगे आयी है वायुसेना का C-130J Super Hercules 21 सदस्यों की टीम और 10 बड़े पंपों को लेकर भुवनेश्वर से गुवाहाटी लेकर जा रहा हैं बता दे की पिछले करीब 15 दिनों से फंसे 15 मजदूर अभी तक निकल नहीं पाए हैं. सरकार, एनजीएओ, प्राइवेट कंपनी सभी मिलकर इन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस ऑपरेशन में प्राइवेट कंपनिया अपने उपकरण मुहैया करा रहे हैं इसके साथ सरकार, एनजीएओ भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं| जल भराव के कारण संकरी सुरंगों के जरिए खदान के अंदर घुसे मजदूरों तक बचाव दल पहुंच नहीं पा रहा है. वहीं पानी निकालने का प्रयास लगातार जारी है.