Thursday, October 2

खुले में नमाज पर रोक तो शाखा पर क्यों नहीं- संपूर्णानंद

28121822812184उत्तरप्रदेश/लखनऊ| गत दिबस नोएडा के पार्क में नमाज पड़ने को लेकर लगी रोक के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता संपूर्णानंद ने डीजीपी को चिट्ठी लिख कर पुछा हैं कि जब खुले में नमाज पर रोक लगाई गई है, तो यही नियम RSS की शाखा पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. इस प्रकार का आदेश देना पूरी तरह से अनावश्यक है.इसलिए  प्रदेश में लगने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखाओं पर भी रोक लगनी चाहिए|