महाराष्ट्र/मुंबई| महशूर अभिनेता और लेखक कादर खान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (PSP) का शिकार हो गए हैं जिस कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने मीडियो को बताया कि पीएसपी के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। सांस लेने में हो रह तकलीफ की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। डॉक्टर्स को उनमें निमोनिया के लक्ष्ण भी दिखाई दे रहे हैं। सरफराज के अनुसार, डॉक्टर की एक टीम अभिनेता के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। बता दे की 80 वर्ष के कादर खान करीब 3 साल से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं उनकी अंतरिम फिल्म ‘दिमाग का दही’ थे जो 2015 में आयी थी 1973 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से उन्होंने लगातार 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। अभिनय के अलावा उन्होंने 250 फिल्मों में संवाद भी लिखे। कादर खान कई सालों से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है।