Thursday, October 2

भारत सरकार ने राफेल डील की 25 प्रतिशत रकम का भुगतान किया

2812183नई दिल्ली| भारत में राफेल डील को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला करता रहता हैं लगातार होते इस हमले के बीच मोदी सरकार ने राफेल डील की करीब 25 प्रतिशत रकम का भुगतान फ्रांस सरकार को कर दिया हैं| 36 राफेल लड़ाकू बिमानो की कीमत करीब 60 हजार रूपए मानी जा रही हैं | भारतीय वायुसेना की जरूरतों के मुताबिक 36 तैयार राफेल विमान मिलने हैं। डील के नियम-शर्तों के मुताबिक एक चौथाई रकम फ्रांस सरकार को चुकाई जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक़ वायुसेना को राफेल हवाईजहाज की पहली खेप 2019 में एवं दूसरी खेप 2020 तक मिलने की संभाबना हैं