Friday, October 3

ISIS के मॉड्यूल के निशाने पर था RSS दफ्तर

2612188 नई दिल्ली/अमरोह| एनआईए, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस के सयुंक्त अभियान चलाकर  कुल 16 जगहों पर छापेमारी की हैं . इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मदरसे  से 5 संदिग्ध को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी दिल्ली से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास 7 ग्रेनेड लॉन्चर, तलवारें बरामद की गई हैं. ये सभी आरोपी आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल पर आधारित ‘Harkat ul Harb e Islam”  में शामिल हैं अमरोहा के सैदपुरइम्मा गांव में हुई इस छापेमारी में 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यहां एक बंद मकान में लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन छापेमारी के अलावा NIA ने मेरठ के किठौर में भी छापेमारी की है, यहां एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. किठौर से भी 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस संगठन के निशाने पर दिल्ली पुलिस का हेडक्वार्टर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दफ्तर समेत कई अहम जगह थे. एनआईए ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है उनका संबंध ISIS से बताया जा रहा है. बुधवार को हुई इन छापेमारियों में अभी तक 7 पिस्टल दिल्ली से, एक अमरोहा से और एक ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया गया है.बता दें कि इससे पहले भी कई बार अलर्ट और इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश एटीएस राज्य के कई शहरों में छापेमारी कर चुकी है. इतना ही नहीं हापुड़ के बक्सर गांव से एक मौलाना को हिरासत में लिया गया है, मौलाना से पूछताछ की जा रही है. खबर हैं की   एनआईए आज शाम को 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी देगी |