Friday, October 3

गोल्फर ज्योति रंधावा यूपी के बहराइच में गिरफ्तार

2612184बहराइच\उत्तर प्रदेश| मशहूर भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं उन पर अवैध शिकार का आरोप हैं रंधावा के पास से एक राइफल भी बरामद की गई है. इसके अलावा जानवर की खाली भी जब्त की गई है.हाल ही में रंधावा को महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को तलाशने वाली टीम में शामिल किया गया था. बाघिन की तलाश के लिए बनी विशेष डॉग टीम का नेतृत्व ज्योति रंधावा ने ही किया था. इसके लिए उन्हें विशेष तौर पर दिल्ली से यवतमाल बुलाया गया था. अब वह खुद अवैध शिकार के आरोप में फंस गए हैं.