नई दिल्ली। मेघालय की खदान में 15 लोग कई दिनों से फंसे हुए निकालने की सभी कोशिशें फेल होती नज़र आ रही हैं जहां एक तरफ उन श्रमिकों को बचाने का काम जारी है वहीं दूसरी तरफ इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ने ट्वीट कर कहा वहां 15 खनिक दो सप्ताह से बाढ़ के पानी से भरी कोयला खदान में सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री ने बोगीबील ब्रिज पर कैमरों के लिए पोज़ दे रहे हैं। उनकी सरकार ने बचाव के लिए उच्च दबाव वाले पंपों की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री प्लीस इन खनिकों को बचाएं। हो की करीब 15 खनिक 13 दिसंबर को एक कोयला खदान में फंस गए थे। उपायुक्त एफएम दोप्थ ने बताया कि नए पंप मिलने के बाद बचाव कार्य फिर से चालू किया जाएगा। ‘पानी निकालने के लिए लगे पंपों से पानी का स्तर नीचे नहीं किया जा सका है, इसलिए इस कार्य को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया।’