नई दिल्ली| लोकसभा में आज 3 तलाक पर केंद्र सरकार चर्चा कर सकती है इस चर्चा में कांग्रेस के रुख पर भी नज़र राखी जायगी खबर हैं की मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018 विधेयक लोकसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है लेकिन इसपर चर्चा के लिए 27 दिसंबर की तारीख तय की गई थी.मोदी सरकार के लिए यह बिल नाक की लड़ाई बन चुका है क्योंकि सरकार इसके लिए अध्यादेश लागू कर चुके है और पहले एक बार यह बिल लोकसभा से पारित भी हो चुका है लेकिन राज्यसभा ने इस बिल को बगैर पारित किए वापस लौटा दिया था. कांग्रेस को मुख्य आपत्ति सजा के प्रावधान पर है साथ ही पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजे की व्यवस्था की भी कांग्रेस मांग करती रही है.