Friday, October 3

ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश

2612181नई दिल्ली | राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उत्तर प्रदेश एटीएस के सयुंक्त अभियान चलाकर  उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुल 16 जगहों पर छापेमारी की इस छापेमारी से एनआई और उत्तर प्रदेश एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल पर आधारित ‘Harkat ul Harb e Islam” का पर्दाफाश किया है. ये पूरा मॉडल ISIS पर आधारित था इस छापेमारी में अभी और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. शाम 4 बजे NIA इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है वही  सैदपुरइम्मा गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की, इस घर में मौजूद लोगों से बंद मकान में पूछताछ की जा रही है