नई दिल्ली| बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के संगठन आयबॉक ने वेतनवृद्धि और बैंकों के विलय के विरोध में बैंकों की हड़ताल की घोषणा से करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिस कारण आम नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं बही देश की बैंकिंग सेवा भी काफी प्रभावित रही है. इस हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. बता दें कि 21 से 23 दिसंबर को भी बैंकों ने हड़ताल की थी, उसके बाद 24 दिसंबर को बैंक खुले थे. फिर 25 और 26 को छुट्टी के कारण बैंक बंद रहे थे. इस हड़ताल के बीच लोगो को एटीएम का सहारा था लेकिन कुछ क्षेत्रों में एटीएम में काफी दिक्कतें आई थीं. जिससे लोगो परेशानी और बड गयी |