छिंदवाड़ा/हर्रई | बीती शाम हर्रई से करीब 4 किलोमीटर दूर झंडा (कोकन पाठ) के पास मोटर साइकिल से जा रहा परिवार सड़क के बीच खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। जिससे संदीप मरावी (28) को गंभीर चोट आई है पत्नी श्यामवती (23), बेटी अरूचि (7) और रिश्तेदार अनीता धुर्वे (18) घायल हो गए। इस हादसे में 3 लोग एबम एक की मौत हो गयी हैं घायलों का नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पोलिसे से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम हर्रई से करीब 4 किलोमीटर दूर झंडा (कोकन पाठ) के पास मोटर साइकिल पर जा रहा 4 सदस्यीय परिवार सड़क के बीच में खड़े ट्रक से जा टकराया। टायर फट जाने के कारण ट्रक सड़क के बीच ही खड़ा था। अंधेरा होने के चलते मोटरसाइकिल पर जा रहा ये परिवार सड़क के बीच खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया और हादसा हो गया |