नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जन्मतिथि के पहले 100 रुपय का सिक्का जारी किया हैं इस सिक्के में 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल और पांच फीसद जस्ते का इस्तेमाल किया गया हैं | सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस स्मारक सिक्के के एक पहलू पर अटलजी का चित्र, उनका जन्म वर्ष 1924, मृत्यु वर्ष 2018 और हिदी और अंग्रेजी में उनका पूरा नाम अंकित है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष कार्यक्रम में यह सिक्का जारी किया है। इस स्मारक सिक्के को सौ रुपये के मूल्य वर्ग में रखा गया है, हालांकि ये प्रचलन में नहीं आएंगे। इन्हें 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा।