Friday, October 3

चुनावी डयूटी से लौट रहे ITBP का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त कई घायल

25968745777825yhjuजम्मू-कश्मीर | चुनावी डयूटी पूरी होने के बाद सुरक्षा बल के जवान कश्मीर के बडगाम से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनका बाहन खूनीनाला के पास एक खड्ड में गिर  गया जिससे सुरक्षाबल के कई जबान घायल हो गये हैं एवम एक जबान की मौत हो गयी घायल जबानो को  तुरंत  रामबन स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, हादसा इतना भयंकर हैं जिसे देश कर लगता हैं की मरने वाले जवानों की संख्या अभी और बड सकती है |घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.