हैदरगढ़ |16 दिसंबर को हैदरगढ़ थाने के मोहम्मदगढ़ से गायब 4 वर्षीय राहिल पुत्र मोहम्मद आदिल का शव तालाब में करीब दोपहर 12 बजे तैरता हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चे काे गला दबाकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर मौत के घाट उतारा गया है।और हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया। परिजनों ने शव मिलने के बाद स्थानीय थाने का घेराब किया|बच्चे के शव का पीएम विदिशा जिला अस्पताल में किया गया।