Saturday, October 4

सेना ने 6 आतंकबादी को मार गिराया

indian-army-2जम्मू – कश्मीर / त्राल | त्राल के अवंतीपोरा में आज सुरक्षाबलों और आतंकबादियो के बीच मुठभेड़ हुयी जिसमे सुरक्षाबलों ने 6 आतंकबादियो को मौत के घाट उतार दिया हैं सुरक्षाबलों ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली थी के अरमपोरा में कुछ आतंकबादी छुपे हुए हैं इस सूचना के बाद  सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया. त्राल-अवंतीपोरा रोड पर सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अंसार गजवत-उल-हिंद के 6 आतंकियों को मार गिराया. इनमें इसका डिप्टी चीफ सोलिहा भी शामिल था.