Saturday, October 4

दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका

images (1)दिल्ली | दिल्ली हाई कोर्ट ने आज हैराल्ड हाउस को लेकर आज कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है नई दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 हफ्ते में हैराल्ड हाउस को खली करने का निर्देश दिया है ज्ञात है की 30 अक्टूबर को एजेएल को एलएनडीओ ने नोटिस भेजकर 15 नवंबर तक खाली करने का आदेश दिया था जिसे एजेएल ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. कांग्रेस ने एलएनडीओ के लीज रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन आज हाईकोर्ट ने एजेएल की याचिका को खारिज कर दिया.याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक असोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की ओर से दाखिल किया गया था. इसमें केंद्र के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें उससे यहां 56 साल पुरानी लीज खत्म करते हुए आईटीओ स्थित परिसर की इमारत को खाली करने को कहा था.