प.बंगाल/कोलकत्ता | भारतीय जनता द्वारा प.बंगाल में रथ यात्रा निकले जाने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के पास पहुंच गई है ज्ञात हो की प.बंगाल सरकार द्वारा भा.ज.पा. की रथ यात्रा को लेकर प.बंगाल सरकार ने रैली निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की थी जिसको लेकर भा.ज.पा के कार्यकर्ताओ ने हाई कोर्ट की एकल पीठ में याचिका दयर की थी जिसमे हाई कोर्ट ने रैली निकलने की अनुमति देदी थी लकिन अब प.बंगाल सरकार ने एकल पीठ द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ़ दो सदस्यीय पीठ के पास पहुंच गई है कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस विश्वनाथ सोमादर और जस्टिस ए मुखर्जी की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अनुमति को लेकर सरकार की चुप्पी ‘आश्चर्यजनक और चौंकाने वाली है.’ अदालत ने सिंगल बेंच के उस आदेश के खिलाफ बीजेपी की ओर से दायर अपील का निस्तारण कर दिया जिसमें पार्टी को उसकी रथयात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था.फिर कोर्ट ने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक 12 दिसंबर तक बीजेपी के तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और 14 दिसंबर तक मामले में कोई निर्णय करें. बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच द्वारा रैली पर रोक नहीं लगानी चाहिए थी.