Saturday, October 4

केदारनाथ में चट्टान खिसकने से 9 मजदूरों की मौत

21.12.18उत्तराखंड | उत्तराखंड  के रुद्रप्रयाग में चट्टान से गिरे मलबे के नीचे दबकर 9 मजदूरों की मौत हो गई है. ये हादसा रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाइवे पर बांसबाड़ा में हुआ. हादसे की खबर  स्थानीय प्रशासन और ने मौके पर पहुंच क्र बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं बताया जा रहा है कि यहां पर ऑल वेदर रोड का काम जारी था.चट्टान के पास ही काम कर रहे कुछ मजदूरों पर अचानक चट्टान का मलबा गिर गया और वहां दबकर उनकी मौत हो गई. एम्बुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.