Sunday, October 5

पाक को लगा झटका आईएमएफ क़र्ज़ देने किया इनकार

download (2)वाशिंगटन। क़र्ज़ में डूबे हुये पकिस्तान को आईएमएफ ने क़र्ज़ देने से इनकार कर दिया हैं जिससे पकिस्तान की आर्थिक हालत और खराब  नज़र आ रही बता दे कि अपनी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पाकिस्तान ने आइएमएफ से आठ अरब डॉलर (करीब 57 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज देने की अपील की थी | अमेरिकी सांसद ब्रैड शरमन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पाकिस्तान को चीन का उधार चुकाने के लिए कर्ज नहीं दे सकता। डेमोक्रेट सांसद ने कहा कि कई देशों को कर्ज के जाल में फंसा चुके चीन का धन लौटाने के लिए आईएमएफ से लोन ले लेना कोई सुविधाजनक तरीका नहीं है। पाकिस्तान यदि चीन की उधारी चुकाने के लिए कर्ज लेना चाहता है तो अमेरिका आइएमएफ में अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर ऐसा नहीं होने देगा।