गंजबासोदा | मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासोदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया था जिसके तहत स्टेशन से सिरोंज चौराहे तक सीसी रोड का निर्माण एबीएम सड़क के दोनों साइड पेवरब्लॉक लगना थे कम्पनी ने दोनों का निर्माण भी समय सीमा में कर दिया| किन्तु निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया हैं की सड़क के साइड में लगे पेवरब्लॉक धसकने लगे है नागरिको का कहना हैं की निर्माण के समय ही इस घटिया निर्माण की शिकायत संबधित अधिकारी से की गयी थी लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की जाँच नहीं की लेकिन सम्बंधित अधिकारी अभी भी जाँच करने का कह रहे हैं |