Sunday, October 5

अस्पताल में लगी आग 8 लोगो की मौत

Mumbai-Fire 161218महाराष्ट्र/मुंबई।  सोम्बर की शाम को मुंबई के अँधेरी में स्थित  ईएसआईसी कामगार अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लग गयी इस हादसे में में 6 माह की बच्ची समेत कुल आठ लोगो की मौत हो गयी है फायर व्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 147 लोगो को बचाया, 106 लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। लोगो को बचाने के दौरान एक ब्यक्ति  सीढ़ी से गिरने से हो गयी थी घायलों को कूपर हॉस्पिटल, होली स्पिरिट हॉस्पिटल, पी ठाकरे ट्रॉमा हॉस्पिटल, हीरानंदानी हॉस्पिटल, सिद्धार्थ हॉस्पिटल और सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और सामान्य जख्मियों को एक-एक लाख रुपए देने का ऐलान किया |