Sunday, October 5

बैरिकेड से टकराई सांसद की कार

181218नई दिल्ली | संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. लेकिन इसी बीच संसद के बहार हालत तनाबपूर्ण बन गए जब एक कार संसद के गेट के बहार बैरिकेड से टकरा गयी इस घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा कर्मी हाई अलर्ट मोड पर आ गये सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम ने तुरंत ही संसद के गेट पर पोजीशन ले ली और एंट्री को पूरी तरह घेर लिया. और जब कार की जाँच की गयी तो पता चला कि यह प्राइवेट टैक्सी थी, जिसका इस्तेमाल सांसद करते हैं. हालात सामान्य पाने पर अलर्ट रद्द कर दिया गया.