Sunday, October 5

बासौदा के जिला बनने की आश जगी

kगंजबासौदा | म.प्र. के मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी के शपथ लेने के साथ की गंजबासौदा के लोग आशान्वित दिखाई देने लगे हैं, गौरतलब हैं की विगत दिनों अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान  कमलनाथ जी ने गंजबासौदा के लोगो से जिला बनाने का वादा किया था| उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार बनते ही मैं 6 माह में गंजबासौदा को जिला बना दूंगा | हलाकि कांग्रेस पार्टी के पत्याक्षी की यह हार हुये हैं पर नागरिको का कहना हैं कमलनाथ जी ने सरकार बनाने का वादा किया था अब देखना यह हैं की कमलनाथ जी द्वारा किया गया वादा पूरा होता है या फिर एक बार बसोदा के लोग ठगे हुये रह जाते है |