भोपाल/नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ समारोह में लगभग सभी बड़े नेता उपास्थित थे, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शपथ समारोह में नहीं बताया जा रहा हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वे नहीं आए। वही ने 84 सिख दंगो के मामे में सजा सुनाये जाने पर ट्वीट कर कहा की दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर इसका स्वागत करते हैं। केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि किसी भी दंगे में शामिल आरोपी नहीं बचना चाहिए, चाहे कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो। इसके साथ ही भगवंत मान ने मांग की है कि सिख दंगों में कमलनाथ पर भी केस चलना चाहिए और उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए।