भोपाल। प्रदेश के नए मुखिया आज कमलनाथ आज शपथ लेंगे शपथ लेने के साथ वे आज किसकानो की क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा कर सकते हैं इसके औपचारिक आदेश भी जल्द ही निकाले जाने की तैयारी मंत्रालय में हो चुकी है। कांग्रेस के वचन पत्र में सबसे बड़ा मुद्दा कर्ज माफी ही है। राहुल गांधी इसे लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं और इस रणनीति के तहत कांग्रेस शासित राज्यों में कर्ज माफी प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। कांग्रेस को बहुमत मिलते ही कृषि, सहकारिता और वित्त विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रस्तुतिकरण होगा।