गंजबासौदा। नगर में नवनिर्वाचित विधायक लीना जैन ने भाजपा कार्यालय में पहुचकर अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र का विकास और सबसे पहले में संपूर्ण विधानसभा में पानी की व्यवस्था करुगी क्योंकि पानी की समस्या वहुत वड़ है। दसके अलावा उनहोने कहा के भले ही प्रदेष में सहकार नही है। लेकिन केन्द्र में सरकार हैं वहां से मदद लेकर क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जायेगा । किसी को भी परेषान नही होने दिया जायेगा विकास होगा । वही कार्यकर्ताओ ने भाजपा विधायक का फूल मालाओ से स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण विष्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मैना अदि मौजूद थे ।